55-55 लीटर अवैध हथकढ शराब को जप्त किया ओर मौके से मुलजिम बिट्टू को गिरफ्तार किया
जरीकेनों में करीब 55-55 लीटर अवैध हथकढ शराब होना पाई गई
55-55 लीटर अवैध हथकढ शराब को जप्त किया ओर मौके से मुलजिम बिट्टू को गिरफ्तार किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
गोविन्दगढ़ अलवर राजस्थान पुलिस अधीक्षक अलवर तेजस्वनी गौतम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान की पालना में अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर सरिता सिंह व कमल प्रसाद मीणा आरपीएस वृताधिकारी वृत रामगढ़ अलवर के निर्देशन में थानाधिकारी शिव शंकर उ.नि. के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्यवाही करते हुए 110 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की गई । अलवर जिले में पुलिस अधीक्षक महोदय अलवर द्वारा चलाये जा रहे अभियान लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही की पालना मे मुकेश चन्द हैड कानि मय जाप्ता हथकढ़ शराब की सूचना मिली जिस पर मुखबिर की सूचना के अनुसार पुलिस जाप्ता सरकारी स्कूल के पास न्याणा थाना गोविन्दगढ़ पहुंचा जहाँ एक व्यक्ति अपनी मोटरसाईकिल पर दो जरिकेन लेकर आता हुआ दिखाई दिया । जो बावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर वापिस भागने लगा जिसे जाब्ते की मदद से पकड़ कर कब्जे मे मिली जरिकेनों को चैक किया तो दोनों जरीकेनों में करीब 55-55 लीटर अवैध हथकढ शराब होना पाई गई । शराब के सम्बन्ध में उक्त शक्स से हथकढ शराब अपनी मोटरसाईकिल पर लेकर जाने बाबत लाईसेन्स के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया जिस पर धारा 16 / 54,54 क आबकारी अधिनियम का अपराध बनना पाया जाने पर मुलजिम बिट्टू पुत्र बलबन्त जाति रायसिक्ख उम्र 40 साल निवासी लवान की ढाणी थाना सीकरी जिला भरतपुर के कब्जे से मिली एक मोटरसाईकिल दो जरिकेन जिनमें करीबन 55-55 लीटर अवैध हथकढ शराब को जप्त किया ओर मौके से मुलजिम बिट्टू को गिरफ्तार किया गया ।